LokSabha Election 2024 : पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के एक बयान पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमलावर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी (PM Modi) नहीं होते तो क्या राम मंदिर (Ram Mandir) बनता। स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले कांग्रेस और गांधी परिवार गरीब जनता की कमाई पर हाथ मारती थी, आज वो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है।
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
(Acharya Pramod Krishnam) के एक बयान ने फिर से सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि, मैंने कांग्रेस में 32 साल से अधिक समय बिताया है। जब राम मंदिर का फैसला आया, तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे एक महाशक्ति आयोग बनाएंगे और राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देंगे जैसे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने शाहबानो के फैसले को पलट दिया था।
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल दिया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि आज देश के सामने राहुल गांधी का एक भयावह सच सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और गांधी परिवार की मंशा है कि अगर उन्हें भी थोड़ी सी ताकत मिल जाए तो वे राम मंदिर (Ram Mandir) का फैसला पलट देंगे। स्मृति ईरानी(Smriti Irani) ने कहा कि यह मुद्दा सुबह से चल रहा है लेकिन गांधी परिवार की तरफ से एक भी सफाई नहीं आई। ईरानी ने कहा कि ये बात सच है और ये जगजाहिर है कि गांधी परिवार रामलला और मंदिर की प्रतिष्ठा के के खिलाफ है. यह सभी जानते हैं कि गांधी परिवार ने रामलला के अस्तित्व पर भी सवाल उठाते हुए अदालत में दस्तावेज भी पेश किए थे।
हमारी आस्था से खिलवाड़ करना चाहती है कांग्रेस : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी नहीं होते तो क्या राम मंदिर बनता… ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस और गांधी परिवार गरीब जनता की कमाई पर हाथ मारती थी, आज वो हमारी आस्था पर हाथ साफ करना चाहते हैं. हमारे मंदिर निर्माण के फैसले को पलटना चाहते हैं.
कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं कृष्णम :
गौरतलब है कि पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं. बीते दिनों प्रियंका गांधी को टिकट न मिलने पर कहा था कि राहुल गांधी की जो पलायन वाली नीति है, जिस तरह से उन्होंने अमेठी को छोड़ा है, उसके बाद पूरे देश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. आचार्य ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने की सूरत में धीरे-धीरे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऐसा ज्वालामुखी धधक रहा है जो 4 जून के बाद फटेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक और विभाजन होना सुनिश्चित है. 4 जून के बाद कांग्रेस दो धड़ों में बंट जाएगी.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”