| The News Times | चन्दौली : दवा व्यवसाई रोहिताश पाल हत्या मामले में तीन दिन बिताने को है और पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि क्राइम ब्रांच ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में नगर के कुछ सफेदपोश के भी नाम आने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के बेहद करीब पुलिस पहुँच गई है।
दवा व्यवसाई रोहिताश पाल हत्याकांड को तीन दिन बीत चुके हैं इसके बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मुगलसराय पुलिस द्वारा गठित की गई टीम और क्राइम ब्रांच बेहद सर गर्मी से हथियारों की तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो अब तक करीब 9 से 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ की है। जिसमें 3-4 लोग अभी भी पुलिस के हिरासत में ही है। पुलिस की जांच की कड़ी दर कड़ी दवा व्यवसाय मामले से जुड़नी जा रही है, ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है, की मुख्य हत्यारा भी पुलिस की पहुंच से अब दूर नहीं है।
वही सूत्रों की माने तो इस मामले में नगर के कुछ सफेदपोश का भी नाम संरक्षण देने को लेकर सामने आ रहा है। जिसे बिना छुए ही पुलिस जांच कर रही है, और अगर स्थितियां स्पष्ट हुई तो उस सफेदपोश पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




