Rohitash Pal Murder: The mystery of blind murder may be solved soon, white collar also on police radar

Rohitash Pal Murder : जल्द सुलझ सकती है ब्लाइंड मर्डर केश की गुत्थी, सफेदपोश भी पुलिस के रडार पर

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली : दवा व्यवसाई रोहिताश पाल हत्या मामले में तीन दिन बिताने को है और पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि क्राइम ब्रांच ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में नगर के कुछ सफेदपोश के भी नाम आने की चर्चा है। सूत्रों की माने तो इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के बेहद करीब पुलिस पहुँच गई है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

दवा व्यवसाई रोहिताश पाल हत्याकांड को तीन दिन बीत चुके हैं इसके बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से अभी दूर है। मुगलसराय पुलिस द्वारा गठित की गई टीम और क्राइम ब्रांच बेहद सर गर्मी से हथियारों की तलाश में जुटी है। सूत्रों की माने तो अब तक करीब 9 से 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ की है। जिसमें 3-4 लोग अभी भी पुलिस के हिरासत में ही है। पुलिस की जांच की कड़ी दर कड़ी दवा व्यवसाय मामले से जुड़नी जा रही है, ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है, की मुख्य हत्यारा भी पुलिस की पहुंच से अब दूर नहीं है।

वही सूत्रों की माने तो इस मामले में नगर के कुछ सफेदपोश का भी नाम संरक्षण देने को लेकर सामने आ रहा है। जिसे बिना छुए ही पुलिस जांच कर रही है, और अगर स्थितियां स्पष्ट हुई तो उस सफेदपोश पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *