Rajya Sabha Elections UP : यूपी में होने वाले राज्यसभा चुनाव के 10 सीटों की तस्वीर पल-पल बदल रही हैं। ताजा मामला अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya) ने बड़ा फैसला किया है। लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे राजा भैया ने कहा कि उनके दोनों विधायक भाजपा के प्रत्याशी को वोट करेंगे। सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है। इसके अलावा राजा भैया, सोमवार शाम भाजपा नीत एनडीए के डिनर में शामिल होंगे। राजा भैया के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा दावा किया। केशव मौर्य ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी है। हर हाल में आठ के आठ प्रत्याशी राज्यसभा में जाये जाएँगे। भाजपा सबका साथ, सबका विकास में भरोसा करती है। हालांकि राजा भैया के इस फैसले से समाजवादी पार्टी के लिए समीकरण बदल गए हैं।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”