Mirzapur : दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो और ट्रक में टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत, 8 लोगों की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश

मिर्जापुर : दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी कंटेनर ट्रक में सामने से मारी टक्कर.बोलेरो सवार दो की हुई मौत,आठ घयाल सभी घायलों को पहुंचाया गया मिर्जापुर ट्रामा सेंटर अस्पताल, तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी किया रेफर,छत्तीसगढ़ के रहने वाले है सभी बोलेरो सवार  संगम प्रयागराज जा रहे थे बोलेरो सवार,विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे के बिहरसड़ा गांव के पास की घटना.

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे के बिहरसड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खडी कंटेनर ट्रक में टक्कर मार दिया,टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.हादसे में दो दर्शनार्थियों की मौके पर मौत हो गई. आठ गंभीर रूप से घायल हो गए .चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. बोलोरो गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी 8 घायलों को एंबुलेंस से मिर्जापुर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. तीन की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं प्रयागराज के संगम स्नान करने जा रहे थे इस दौरान मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचने पर सड़क हादसा हो गया फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

मेडिकल कालेज के प्रधानचार्य डॉ आरबी कमल ने बताया कि कंटेनर ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिसमें दो दर्शनार्थियों सुमेर और गुलासो की मौके पर मौत हो गयी थी.8 लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल आए हुए हैं जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर दिया गया है पांच का मिर्जापुर ट्रामा सेंटर इलाज चल रहा है. सभी बोलेरो सवार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज संगम जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *