Mirzapur : एंटी करप्शन ने घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा

उत्तर प्रदेश क्राइम

एन्टी करप्शन के साथ मारपीट कर साथी लेखपाल को साथ लेकर हुए फरार

मिर्जापुर : एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते लेखपाल को पकड़ा रंगे हाथ,आरोपी लेखपाल के साथियों ने एंटी करप्शन टीम हमला कर लेखपाल को छोड़ा ले गए.खसरा बनाने के लिए दो हजार रुपये की मांग पर पहुची थी एंटी करप्शन टीम,दो हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम में लेखपाल और उसके साथियों पर कराया मुकदमा दर्ज,चुनार तहसील परिसर का मामला.

IMG-20250222-WA0003
Sanmati devi punyatithi 18 march
previous arrow
next arrow
Shadow

मिर्जापुर चुनार तहसील में मंगलवार के दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया और लेखपाल के साथियों ने एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट करते हुए छोड़ा ले गए.बताया जा रहा है चुनार तहसील में कार्यरत लेखपाल सुजीत मौर्या खसरा बनाने के नाम पर अदलहाट थाना क्षेत्र के केशवपुर माफी गांव के रहने वाले रामलाल से चार हजार रुपये मांग रहा था रामलाल ने दो हजार रुपया पहले दिया था,पैसा देने का पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी शिकायत पर मंगलवार को एंटी करप्शन टीम चुनार तहसील पहुंची, दो हजार रुपये देते समय एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथ लेखपाल को पकड़ लिया.और पकड़ कर थाने ले जाने लगे इस दौरान लेखपाल के पिता और  कुछ लेखपाल साथियों ने  एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर आरोपी लेखपाल सुजीत मौर्य को छुड़ा कर भगा भगा दिया.

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से परमिशन लेकर 12 सदस्यी टीम यूनिट मिर्जापुर ने चुनार तहसील में करीब एक बजे पहुंचे. एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल सुजीत मौर्य को दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था और पकड़ कर थाने ले जाने लगे लेखपाल के पिता और  कुछ लेखपाल साथियों ने  एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर आरोपी लेखपाल छोड़ा ले गये.एंटी करप्शन टीम के प्रभारी  विनय कुमार सिंह के तहरीर पर आरोपी लेखपाल सहित साथियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया हैं. सीओ चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल और उसके साथियों पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ,मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *