LokSabha Election 2024 : कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से नामांकन किया दाखिल

राजनीति राष्ट्रीय

LokSabha Election 2024 : उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Congress Candidate Kanhaiya Kumar) ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है. इस सीट पर बीजेपी के दो बार के सांसद मनोज तिवारी से कन्हैया कुमार का सामना होना है.

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान है. आज यहां नामांकन की आखिरी तारीख है. कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Congress Candidate Kanhaiya Kumar) ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से पर्चा भर दिया. इस दौरान उनके साथ आम आप के नेता भी रहे. इससे पहले कन्हैया (Congress Candidate Kanhaiya Kumar) ने पूजा और हवन किया. उन्होंने सभी धर्मों के गुरुओं से भी आशीर्वाद लिया. मुस्लिम बहुल उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार (Manoj Tiwari – Kanhaiya Kumar) के बीच भिड़ंत है. तिवारी यहां से दो बार के सासंद हैं जबकि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्होंने पहली बार बेगुसराय सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. दो पूर्वांचलियों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

ये है इस सीट का समीकरण

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर सीट शामिल हैं. इन 10 विधानसभा सीटों में रोहतास नगर, घोंडा और करावल नगर में बीजेपी के विधायक हैं जबकि बाकी सात विधायक आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं. हालांकि, लोकसभा और विधानसभा चुनाव का वोटिंग पैटर्न काफी अलग होता है. इस लिहाज से 2024 का मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है.

मनोज तिवारी पर पार्टी ने तीसरी बार जताया भरोसा

भाजपा (BJP) ने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर तीसरी बार भरोसा जताया है. पार्टी ने दिल्ली की सभी सातों सांसदों में से छह का टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) इकलौते सांसद हैं, जिन पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. उत्तरी-पूर्वी सीट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और शीला दीक्षित जैसे दिग्गज नेताओं शिकस्त दे चुके हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) उत्तरी-पूर्वी सीट पर मनोज तिवारी को टक्कर दे पाएंगे, इसका पता को 4 जून को ही चलेगा.

दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग

बता दें कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान है. कांग्रेस इस बार दिल्ली की तीन सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी राजधानी की चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. वहीं AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने किसको कहां से दिया है टिकट?

  • चांदनी चौक – प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली – बांसुरी स्वराज
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली – मनोज तिवारी
  • दक्षिणी दिल्ली – रामवीर सिंह बिधूड़ी
  • पश्चिमी दिल्ली – कमरजीत सेहरावत
  • पूर्वी दिल्ली – हर्ष मल्होत्रा
  • उत्तर पश्चिमी दिल्ली – योगेंद्र चांदोलिया

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *