कासगंज : यूपी के कासगंज में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत होने की सुचना है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 40 लोग सवार थे. जिनमे मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल मौके पर बुलडोजर और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं. माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर ट्रॉली से कासगंज स्थित कादरगंज गंगा घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे. देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतकर तालाब में जा गिरा. डीएम ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें 7 मासूम बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताई आखों देखी हाल
वहीं चश्मदीदों की माने तो उन्होंने बताया कि हम लोग तालाब के समीप खड़े थे, तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में आते हुए दिखी. ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होते हुए तालाब में चली गई. जिसमें से ट्रैक्टर-ट्रॉली के किनारे खड़े लोग, तो उछलकर पानी में गिरे. जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोग पानी के अंदर चले गए. कई तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. दूसरे ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया. हम लोगों को जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला. हम लोग बस ये चाह रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पानी से बाहर आ जाए. किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोश हुए लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं एसपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे. सभी लोगों को बाहर निकाला गया है. कुछ लोगों के अंदर होने की जानकारी मिल रही है. उनकी भी तलाश की जा रही है. तालाब को 2-3 बार चेक करवाया गया है. अभी भी तलाश जारी है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया गया है.
सीएम योगी हादसे का लिया संज्ञान
CM योगी ने कासगंज सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। CM योगी ने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। वहीं सभी गंभीर रूप से घायलो को 50 हजार रूपये देने के निर्देश दिये हैं। CM ने सभी घायलों का तत्काल निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”