- ‘खोज की आग जलाए रखें, गलतियों को अपना गुरु बनाएँ’ – मनोज बजाज
| The News Times | वाराणसी : ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स, बनारस पड़ाव कैंपस में दो दिवसीय सी.बी.एस.ई. रीज़नल साइंस एग्जीबिशन (इलाहबाद रीज़न विज्ञान प्रदर्शनी) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में इलाहबाद रीज़न के कुल 65 स्कूलों के 150 मेधावी छात्रों ने अपने वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शनी छात्रों को केवल विज्ञान के सिद्धांतों को दर्शाने का मंच नहीं है, बल्कि यह उनमें समस्या-समाधान की भावना और भविष्य के लिए समाधान खोजने की लगन को भी दर्शाती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन और मुख्य अतिथि का संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. चंदौली योगेश किशोर राय और निर्णायक मंडल का स्वागत करके किया गया। प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी, प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी, मुख्य अतिथि और समस्त निर्णायक समूह द्वारा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि योगेश किशोर राय ने छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि, “इस तरह के मंच युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करने तथा राष्ट्र निर्माण में सहायक होते हैं। विज्ञान आज की समस्याओं का समाधान है, और आज के बच्चे कल के वैज्ञानिक हैं।”
प्रबंध निदेशक ने दिए सफलता के मंत्र
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साझा करते हुए छात्रों को सफलता के लिए तीन मंत्र दिए:
- खोज की आग को जलाए रखें
- गलतियों को अपना गुरु बनाएँ
- देश के लिए सोचें
उन्होंने कहा, “आपकी रिसर्च सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं है; यह हमारे समाज के लिए एक समाधान है। सोचिए कि आपका नवाचार (Innovation) किसी किसान की मदद कैसे करेगा, किसी बीमारी को कैसे रोकेगा, या पर्यावरण को कैसे बचाएगा।” प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को विकसित करना है।
प्रदर्शित किए गए नवीन विषय
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा सतत स्थाई कृषि, हरित ऊर्जा, प्लास्टिक जैसे अपशिष्ट का प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, उभरती प्रौद्योगिकी, टिकाऊ विकास, स्वास्थ्य और कल्याण, और रोबोट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित नवीन और व्यावहारिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल (जिसमें शल्यचिकित्सक डॉक्टर राम नवल विश्वकर्मा, डॉक्टर आर.के. सिंह, डॉक्टर अंजना सिंह, डॉक्टर विश्वजीत आनंद एवं विवेक कुमार जी शामिल थे) ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया।
छात्रों ने अपने मॉडलों की रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन
इस गरिमापूर्ण अवसर पर चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी, निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी सहित सभी गणमान्य अतिथि, शिक्षक वृंद और छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनामिका सिंह ने किया। यह दो दिवसीय आयोजन 30 अक्टूबर, 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को सम्मानित किया जाएगा।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




