- लगभग 6685 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपया आंकी गयी
| The News Times | चन्दौली : अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से बिहार की तरफ अवैध रूप से तस्करी की जा रही 6685.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि वाराणसी से चन्दौली की तरफ एक ट्रक नीली व पीली तिरपाल से ढका हुआ चल रहा है, जिसमें शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम पुल पर वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी उक्त ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने कुछ दूर पर घेराबंदी कर ट्रक संख्या PB 11 BY 7925 को रोक लिया।
जांच में सामने आया कि ट्रक के डाले में कुल 107 बोरी बुरादे के नीचे 750 पेटी रॉयल चेलेंज व मैकडावेल ब्रांड की शराब छिपाई गई थी। चालक गुरुदीप सिंह व वाहन स्वामी गुरपाल सिंह निवासी पंजाब दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा व पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते हैं।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 व धारा 109 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय सहित स्वाट टीम के कई अधिकारी शामिल रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”




