Chandauli: Student accuses teacher of 'The Gurukulam School' of molestation

Chandauli : ‘द गुरुकुलम स्कूल’ के शिक्षक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली : अक्सर विवादों के कारण चर्चाओं में रहने वाला ‘द गुरुकुलम स्कूल’ एक बार फिर से सुर्खियों में है। स्कूल के म्यूजिक टीचर पर एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा के परिवार ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर आरोपी शिक्षक को भगाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि यह घटना जिले के बड़े नामचीन व्यापारी के शिक्षण संस्थान से जुड़ी होने कारण पुलिस भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

मामले में छात्रा की मां की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पुत्री प्रतिदिन स्कूल केके ट्रैवलर से स्कूल आती जाती थी। वहीं म्यूजिक टीचर धीरज भी उस वाहन में साथ आता जाता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्य से की तो कार्रवाई के बजाय बात को दबाने का दबाव बनाने लगी । पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को पीछे के दरवाजे भगा दिया।

सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर अलीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में ‘द गुरुकुलम स्कूल’ के प्रिंसिपल ने बताया कि मामले में सीसीटीवी की जाँच की जा रही है उसके आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *