| The News Times | चन्दौली : ट्रेनों की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। ऐसे में दिलदारनगर आरपीएफ ने रविवार की रात कुछमन और सकलडीहा के बीच ट्रेन चैन पुल्लिंग कर शराब की खेप चढ़ा रहे आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ लिखित कार्यवाई कर अग्रिम कार्यवाई जारी है।
दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव है, जिसके कारण शराब की मांग वहां बढ़ रही है। बढ़ती शराब की मांग के कारण शराब के अवैध कारोबारी की सक्रियता भी बढ़ गई है। सड़क और ट्रेनों के रास्ते शराब तस्कर सक्रिय है। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट द्वारा बड़ी कार्यवाई की गई। कुछमन और सकलडीहा स्टेशन के मध्य KM No. 739/08 के समीप ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस की चेन पुलिंग की गई। आरपीएफ टीम ने देखा कि कुछ लोग भारी बैग के साथ जनरल कोच में चढ़ रहे हैं। जब ट्रेन के जनरल कोच को चेक किया गया तो आठ लोग बिना टिकट पकड़े गए। जिनके पास बैग और बोरियों में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। मामले की सुचाना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी को दी गई।
ट्रेन के दिलदारनगर स्टेशन पहुँचते ही सभी आरोपियों को उतार लिया गया। आरोपियों की पहचान बिहार के विभन्न जिलों के निवासी के रूप में हुई। आरोपियों के पास से कुल 162 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत एल लाख 18 हजार 640 रुपए आंकी गई। जिनके खिलाफ रेलवे अधिनियम 141, 164, 145, 146 147 के तहत पंजीकृत कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाई की जारी है।
इस संबंध में दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि ट्रेनों की चेन पुलिंग की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल कार्यवाई कर रही है जिसके तहत आठ युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”