Chandauli : GST एसआईबी टीम की छापेमारी से व्यवसाइयों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के व्यवसाईयों में उसे वक्त हड़कंप मच गई जब अचानक जीएसटी एसआईबी की टीम गुरुवार को नगर के व्यवसाय के दुकान पर आ-धमकी। टीम ने सर्वप्रथम दुकान के सभी दस्तावेज जप्त कर लिए और आवश्यक पूछताछ के लिए नियमताबाद स्थित व्यवसाय के गोदाम पर ले गए। इस बाबत नगर के अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। टीम ने बन्द पड़े फर्मों से खरीदारी कर पाँच लाख रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी। साथ ही विस्तृत जांच के लिए दस्तावेज जब्त कर रवाना हो गई।

IMG-20250222-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

जानकारी के अनुसार जीएसटी एसआईबी की टीम गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित एक व्यवसायी के दुकान पर पहुंच गई। टीम ने दुकान पर रखे सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और व्यवसायी से पूछताछ करने लगी। इस दौरान टीम व्यवसायी को लेकर नियामताबाद मड़ई पर स्थित गोदाम पर ले गई। चेकिंग के दौरान टीम ने जब स्टॉक रजिस्टर और मौके पर रखे छड़ का मिलान किया तो लगभग 11 लाख रुपयों के छड़ रजिस्टर में दर्ज स्टॉक से अधिक मिला।

वहीं जांच के दौरान टीम ने देखा की जो फर्म बंद हो चुके थें उन फर्मों से भी भारी मात्रा में छड़ खरीदे गए हैं। जांच की यह कार्यवाई करीब छह घंटे चली। जिसके बाद टीम दस्तावेज लेकर बनारस चली गई। इस बीच टीम ने जांच में पाँच लाख रुपयों की जीएसटी चोरी पकड़ी। जांच के दौरान डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक सेठ सहित मारुति नंदन, अजय भारती मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *