| The News Times | चन्दौली : भारत सरकार के नीति आयोग के निदेशक हेमंत मीणा और जिलाधिकारी श्निखिल टी फुंडे द्वारा जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लाखापुर, नियामताबाद ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र और पड़या सदर ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्रों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सीधे पूछताछ की और आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से यह भी जाना कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए वे किस प्रकार से कार्य कर रही हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कौन सी नीति बनाई गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के तहत बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से गतिविधियाँ कराई जाती हैं, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर हेमंत मीणा और श्निखिल टी फुंडे ने 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के 85-90% विकास को लेकर संतोष व्यक्त किया। साथ ही, प्री-प्राइमरी शिक्षा में रॉकेट लर्निंग द्वारा भेजी जा रही गतिविधियों को बच्चों के साथ प्रतिदिन साझा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में माता-पिता की भूमिका भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए अभिभावकों के बीच एक व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया जाए, जिसमें वे बच्चों के द्वारा की जा रही गतिविधियों को रोज़ाना शेयर करें।

निरीक्षण के दौरान हेल्थ व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेन्द्र कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार गौतम और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”