| The News Times | चंदौली : जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुलहीपुर में रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान बराती और घराती पक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद की शुरुआत द्वार पूजा के बाद हुई, जब कुछ बरातियों ने गुलाब जामुन व मुर्गे के लेगपीस को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई। आक्रोश में आकर उन्होंने गुलाब जामुन उठाकर ज़मीन पर फेंक दिया। जिसके बाद घरातियों का गुस्सा व्याप्त हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते दोनों पक्षों के बुजुर्गों द्वारा समझाने-बुझाने से मामला किसी तरह शांत हो गया। हालांकि मामला यहीं नहीं थमा। जब बरातियों को भोजन परोसा जा रहा था, तब एक युवक को थाली में मुर्गा की टंगड़ी (लेग पीस) नहीं मिली। इस छोटी सी बात को लेकर बराती पक्ष फिर नाराज हो गया और हंगामा करने लगे। बात बढ़ती देख किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस की उपस्थिति में शादी की बाकी रस्में पूरी हुईं, लेकिन अगली सुबह विदाई के समय दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। यह सुनकर बराती पक्ष नाराज हो गया और दुलहीपुर पुलिस चौकी पर पहुंचकर विदाई की मांग करने लगा।
पुलिस व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने चार घंटे तक दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। अंततः समझाने-बुझाने पर दुल्हन विदाई के लिए तैयार हो गई और दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
इस मामले में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला आपसी समझ से सुलझ गया है। किसी भी पक्ष द्वारा थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस और समाज के गणमान्य नागरिकों के प्रयास से विवाह संपन्न हो सका और दुल्हन की विदाई भी शांति पूर्वक हो गई।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”