Chandauli: Chandauli police recovered liquor during Bihar elections.

Chandauli : बिहार चुनाव के बीच चन्दौली पुलिस ने बरामद की शराब

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : बिहार में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ऐसे चुनावी दौर में शराब का चलन जग जाहिर है। चूंकि बिहार में शराब बंद है ऐसे में शराब तस्करों की सक्रियता पर लगाम लगाने के लिए चन्दौली पुलिस भी सक्रिय है। इसी क्रम में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत एसओजी (SOG) और थाना मुगलसराय पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 900 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई :
प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, गगनराज सिंह और एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा को बिहार के मद्य निषेध विभाग से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के अनुसार, पंजाब राज्य से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर एक मिनी ट्रक (UP53GT2368) हाईवे से होते हुए टेंगरा मोड़ से मिर्ज़ापुर की तरफ से बिहार जाने वाली है। यह शराब ट्रक के बेसमेंट में विशेष रूप से बनाए गए चैम्बर में छिपाकर लाई जा रही थी।

गिरफ्तारी और बरामदगी :
इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, एसओजी पुलिस टीम और थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने सोमवार देर रात मिल्कीपुर हाईवे के पास घेराबंदी की। जांच के दौरान, ट्रक संख्या UP53GT2368 से कुल 100 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। इसमें 23 पेटी इम्पीरियल ब्लू (प्रत्येक बोतल 750 ML) और 77 पेटी इम्पीरियल ब्लू (प्रत्येक बोतल 375 ML) शामिल थीं, जिनकी कुल मात्रा 900 लीटर है।

गिरफ्तार अभियुक्त :
पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
1.  सतपाल पुत्र जसवंत, निवासी भंवर कुआं, थाना भंवर कुआं, जनपद इंदौर, मध्य प्रदेश (उम्र करीब 34 वर्ष)।
2.  गुलज़ार पुत्र बरकत अली, निवासी ग्राम मल्लू पुर, थाना बादशाहपुर, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 25 वर्ष)।

विशेष चैम्बर में छिपाकर हो रही थी तस्करी :
इस संबंध में जानकारी देते हुए, पीडीडीयू सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि ये तस्कर बड़ी चालाकी से ट्रक में एक विशेष चैम्बर (तहखाना/बेसमेंट) बनाकर उसमें शराब भरकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टीम को मिली सटीक सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी संभव हो पाई। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *