Chandauli: Bloody violence erupts over land dispute; middle-aged man shot dead on the road while returning home on his bicycle.

Chandauli : जमीनी विवाद में खूनी खेल, साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को सरेराह मारी गोली

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : जनपद के इलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव के समीप सरेराह गोलीबारी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई। घायल की पहचान 42 वर्षीय तेजबली चौहान के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चार पहिया वाहन से मौके से फरार हो गया।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

साइकिल से लौटते समय हुआ हमला :
जानकारी के अनुसार, डेहरी खुर्द निवासी तेजबली चौहान पुत्र नखड़ू चौहान सोमवार को डेहरी से घर का सामान लेकर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सावरसोत गांव के मोड़ पर पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर निशाना साधकर फायरिंग कर दी।

पेट में लगी गोली, वाराणसी रेफर :
गोली तेजबली के पेट में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।

भारी पुलिस बल तैनात, आरोपियों की तलाश तेज :
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ चकिया रघुराज के नेतृत्व में इलिया, चकिया और शाहाबगंज थानों की पुलिस फोर्स ने गांव में डेरा डाल दिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रारंभिक जांच में इस जानलेवा हमले की जड़ पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस का बयान :
एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *