Chandauli: A special cabin was built inside the truck, and a large quantity of marijuana was recovered.

Chandauli : ट्रक में बना था विशेष केबिन, बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। अलीनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। गांजे की खेप उड़ीसा से बिहार ले जाई जा रही। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। गांजे की खेप के साथ पुलिस ने एक शातिर तस्कर को भी दबोचा है।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

दरअसल जिले के अलीनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब मुखबिर की सटीक सूचना पर पचफेड़वा रिंग रोड पुल के पास एक ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। शातिर तस्करों ने ट्रक के डाले और ड्राइवर केबिन के बीच में एक विशेष रैक बना रखा था। तलाशी के दौरान इस गुप्त रैक से कुल 37 बंडल अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन करीब साढ़े 79 किलो है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपचंद्र के रूप में हुई है, जो औरैया जनपद का निवासी बताया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा से लेकर गाजीपुर के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब ट्रक मालिक और तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *