- रिपोर्ट : फरीदुद्दीन फरीद, कमालपुर (चंदौली)
चंदौली : धीना थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव के पास ट्रैक्टर मिस्त्री मोहम्मद इजहार उम्र 19 वर्ष पुत्र मोहर्रम मिस्त्री आज किसी काम से दिग्घी गया हुआ था वापस आते समय धीना अमड़ा मार्ग पर कमहरिया गांव को जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पास मोड़ हैं जहाँ गिट्टीया सड़क बिखरी ही थी जिससे मोटरसाइकिल फिसल गई और इजहार सड़क पर गिर गया सड़क पर गिरने से उसके सर मेंगंभीर चोट लग गई और सिर फट कर रक्त बहने लगा जिसके के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव थाने ले आई घटना दोपहर की बताई गयीं हैं परिजन धीना थाने पहुंचे शव को शिनाख्त के बाद मोर्चारी हॉउस भेज दिया बता दें की मृतक के पिता मुलरूप से सकलडीहा के निवासी हैं उन्हों ने लगभग तीस सालो से कमालपुर में किराये के मकान में रह कर मोटर मैकेनिक का काम करते थे बिगत कुछ वर्षो से चिबिली रोड़ पर अपना खुद का मकान बनाकर मै केनिक का काम करते हैं आज गुरुवार को किसी काम से उनका पुत्र इजहार डिग्घी गांव गया हुआ था वापस आते समय सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हों गयीं पिता की शिनाख्त के बाद पुलिस नर शव को मोर्चारी हॉउस भेज दिया
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”