Chandauli : लूट की घटना का खुलासा के लिये बैंक संचालक हुए लामबंद

उत्तर प्रदेश क्राइम
  • लूट की घटना को लेकर संचालकों को कामकाज ठप कर जताया विरोध

चन्दौली : कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को मिनी बैंक संचालक से हुई लूट की वारदात को लेकर बीसी संचालकों में आक्रोश है। रविवार को दर्जनों बीसी संचालक लेने देन का संचालन बंद करते हुए विरोध जताया। अंत में केातवाली पहुंचकर घटना की खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाया। केातवाली पुलिस ने दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोशा दिया। इस दौरान बीसी संचालक तहसील मुख्यालय पहुंचकर आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा किया।

फुल्ली गांव निवासी रामजनम प्रजापति का पुत्र सुनील प्रजापति तुलसी आश्रम कस्बा में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालन करता है। शनिवार को वह पौनी यूनियन बैंक से करीब चार लाख रुपये लेकर बाइक से तुलसी आश्रम स्थित अपने मिनी बैंक आ रहा था। तभी नकाबपोश तीन बदमाशो ने पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट कर नई बाजार की तरफ भाग निकले। इस घटना को लेकर तहसील क्षेत्र के मिनी बैंक संचालकों में भारी आक्रोश है। रविवार को सभी बैंक संचालकों ने सकलडीहा कोतवाली पहुँचकर मामले का 24 घंटा में खुलासा करने की मांग किया। चेताया कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट का पैसा बरामद होने तक लेन देन ठप रखने व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया। कोतवाली पुलिस ने दो दिनों के अंदर लूट का खुलासा करने का भरोशा देते हुए संचालकों को समझा बुझाकर वापस किया।

इस बाबात कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह दबीश और सुराग लगाया जा रहा है। शीध्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में अध्यक्ष सचिन पांडेय, राजू सिंह,मुलायम यादव,भीम सिंह,अनिल यादव,सुनील प्रजापति,रामलखन सोनकर,सुजीत कुमार यादव,बिनोद कुमार कौशिक,अनन्त श्रीवास्तव,अंगद शर्मा,अरबिंद कुमार,उमेश कुमार सहित दर्जनों बीसी संचालक मौजूद रहे।

करोड़ों का लेन देन ठप होने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी :

लूट की घटना को लेकर मिनी बैंक संचालकों ने रविवार को काम काज को ठप रखा था। जिसके कारण सकलडीहा, धानापुर, चहनिया, कमालपुर, पौनी,नईबाजार सहित दर्जनों बैंक की मिनी शाखा के यूबीआई,बीओबी,स्टेट बैंक के अलावा प्राइवेट संचालकों के लेन देन प्रभावित रहा। करीब एक मिनी बैंक संचालकों द्वारा दस से बीस लाख का लेन देन होता है।

सीसीटीवी फुटेज से लूटेरों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस :

लूट की घटना को लेकर पुलिस दिन रात एक किये हुए है। शनिवार की देर रात संदिग्धों की जगह जगह दबीश के साथ रविवार को बैंक से लेकर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसी कैमरों को पुलिस खंगालने में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *