चंदौली : अगर आप किसी भी प्रकार के वाहन चलते हैं और ट्रैफिक रूल के प्रति लापरवाह है तो सावधान हो जाइए! क्योंकि चंदौली पुलिस यातायात माह में जबरदस्त एक्शन मोड में है। और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहन का धड़ाधड़ चालान काट रही है। ऐसे में महज 11 दिनों में चंदौली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों का डेढ़ करोड़ से अधिक का जुर्माना कर दिया है। इस बाबत लगातार पुलिस लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के फायदे भी समझा रही है।
नवंबर माह के प्रारंभ होते ही चंदौली पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ ही लापरवाह लोगों के वाहन का चालान करना भी सुरु कर दिया है। यातायात माह के पहले दिन चंदौली पुलिस ने 6 लाख रुपए से अधिक का चालान किया। लेकिन यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता गया और करीब एक दिन में 20 लाख रुपए के चालान के रूप में तब्दील हो गया।
चंदौली पुलिस के किए गए चालान के आंकड़े को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चंदौली जिले में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों की संख्या खाफी है। शायद यही वजह है कि पुलिस ने महज 11 दिनों में एक करोड़ 33 लाख 34 हजार रुपए से अधिक सोमवार की शाम तक जुर्माना किया है। ऐसे में आप लोगों को यातायात नियमों का पालन न करना काफी महंगा पड़ सकता है। हालांकि की पुलिस की मनसा यह है कि लोग जल्द से जल्द यातायात नियमों पालन करना सुरु कर दें। जिससे वाहन चलाने के दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घाटे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”