Chandauli : भारत गौरव ट्रेन से कर सकेंगे देश प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन, पैकेज सुनकर चौंक जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश

चंदौली : IRCTC द्वारा भारत गौरव ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आईआरटीसीसी के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन से यात्री पूरे देश का भ्रमण करेंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं रेलवे को भी आय होगी। भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसद रियायत भी प्रदान कर रहा है।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

पर्यटक ट्रेन दिनांक 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी, जो बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा आरा बक्सर, और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तीर्थ स्थलों जैसे की उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए तीन सितंबर को वापस लौटेगी।

भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणियां

स्लीपर क्लास का किराया 20899 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड थर्ड एसी क्लास में किराया 35795 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसके अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था। कोच मे सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *