चंदौली : अक्सर सवालों के घेरे में रहने वाली चंदौली पुलिस पर एक बार फिर गो तस्कर को छोड़ने के नाम पर एक लाख रुपए घूस लेने का आरोप लगा है। बातचीत ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला जिले के चकरघट्टा का बताया जा रहा है। जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी दोषी पाया गया। इसके खिलाफ विधि कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि किसी शिकायतकर्ता द्वारा एक आडियों क्लिप पुलिस को उपलब्ध करायी गई थी। जिसमें पुलिस विभाग के एक कर्मचारी द्वारा एक महिला से गो तस्कर को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये घुस मांगा जा रहा था। उक्त आडियो क्लिप की प्रथम दृष्टया जाँच से थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली में नियुक्त सिपाही संजय कुमार यादव द्वारा थानाक्षेत्र चकरघट्टा निवासीनी एक महिला से एक गो तस्करी में पकड़े गये आरोपी को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये माँगने की बात हो रही थी। जाँच में सिपाही दोषी पाया गया। संजय कुमार यादव द्वारा की गयी बाते भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 की धारा 7 की परिधि में आती हैं। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा कराया जा रहा था।
जांच के दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा की जा रही विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा सुधीर कुमार आर्य का भी नाम प्रकाश आया। जिसमें जाँच के दौरान विवेचना में 120बी के तहत प्रभारी निरीक्षक का नाम बढ़ोतरी करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”