चंदौली : मुगलसरा कोतवाली क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों के मौत हो गई। चार लोगों की मौत की सूचना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई।
बताया गया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यूमहाल निवासी भरतलाल जायसवाल बुधवार की देर रात अपने घर में बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था। सफाई करने के दौरान सेफ्टी टैंक से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जिससे सेफ्टी टैंक के अंदर काम कर रहे हैं दो मजदूर बेहोश होकर गिर गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए तीसरा मजदूर सेफ्टी टैंक के नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया। मजदूरों की तबीयत बिगड़ती देख सेफ्टी टैंक के अंदर अंकुर जायसवाल भी उतर गया और उसकी भी जहरीली गैस के कारण तबीयत खराब हो गई।
अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना मुगलसराय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बेहोश पड़े चारों युवकों को स्थानीय अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में विनोद रावत (35), लोहा (30), कुंदन (40) निवासीगण कालीमहल व अंकुर जायसवाल (23) शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्ज में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बीती रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महल निवासी भारत जायसवाल अपने घर में बने प्राइवेट सेफ्टी टैंक की सफाई करवा रहे थे। जिससे निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से उनका पुत्र अंकुर जायसवाल वह तीन सफाई कर्मी तबियत खराब हो गई। पुलिस के तत्परता से सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चारों युवकों की मौत हो गई।
इस सम्बंध में एसडीएम डीडीयू विराग पांडे ने बताया कि डीडीयू नगर में शिव सफाई के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपए मुआवजा घोषित किया गया है। सभी मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”