चंदौली : जिले के नौगढ़ थाना के गहिला बाबा जंगल में एक किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ तीन युवकों ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है। इस बाबत तीनो दरिंदे फरार बताए जा रहे हैं।
जनकारी के अनुसार सोनभद्र के चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज 12 में पढने वाली 17 वर्षीय किशोरी गुरुवार को घर से विद्यालय गयी थी। जहां गांव के ही युवक सुजीत कुमार उर्फ चिरागन के साथ बाईक पर सवार होकर विद्यालय से नौगढ थाना क्षेत्र के गहिला बाबा मंदिर में दर्शन पूजन व जंगल घूमने के लिए चली गई। रास्ते में गहिला बाबा मंदिर से करीब 100 मीटर पहले सड़क किनारे जयमोहनी पोस्ता गांव के रहने वाले तीन मनबढ युवको ने बाइक रोकवाकर किशोरी के साथी को भयभीत कर पेड़ में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद किशोरी के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। बेहोश हाल में जंगल में पड़ी किशोरी ने होश में आने पर अपने साथी सुजीत कुमार उर्फ चिरागन का हाथ पैर खोलकर बाइक से घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती सुनाई। किशोरी के पिता ने नौगढ थाना में शुक्रवार को तहरीर देकर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत एसओ कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 3 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”