Chandauli : सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला सचिव ने सांसद से की मुलाकात, अपने वार्ड की समस्याओं से कराया अवगत

उत्तर प्रदेश

चंदौली : समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव रितेश यादव भोले ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद वीरेंद्र सिंह से मिलकर मुगलसराय नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक तमाम समस्याओं से पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

उन्होंने पत्रक के माध्यम से कहाकि अलीनगर में जल जमाव की स्थिति लंबे समय से बरसात के दिनों में हो जाती है। जिससे अवागमन के साथ-साथ लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां तक की लोगों के घरों में महीना तक पानी जमा रहता है। नाली पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सीवर जाम होकर नाबदान का पानी गलियों में बहता है। पेयजल की समस्या हमेशा बनी रहती है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से रात के अंधेरे में वार्ड वासियों को आवागमन करना पड़ता है।‌ लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करना अत्यंत जरूरी है। बिजली की समस्या अभी भी बनी हुई है। वार्ड की तमाम सड़के खराब हो चुकी है। इन तमाम समस्याओं को दूर करने की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।

इस मौके पर संजय प्रसाद, शिवसागर कुमार ,कृष्ण बिट्टू ,आलोक कुमार, गौरव कुमार गोंड ,पिंटू ,सतीश मिश्रा, सौरभ मिश्रा सहित तमाम वार्डवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *