Chandauli : संदिग्ध परिस्थिति में होटल ठहरे व्यक्ति का गली में मिला शव, BJP नेता का बताया जा रहा होटल

उत्तर प्रदेश

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित “Hotel Station View” में ठहरे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से गिरकर मौत हो गई। रविवार की सुबह घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और अग्रिम की छानबीन में  जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह होटल भाजपा के बड़े नेता का है।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड की एक गली में “Hotel Station View” स्थित है। होटल के मैनेजर के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के सोहवलिया निवासी 45 वर्षीय अशोक सिंह 04 अक्टूबर की शाम होटल के कमरा संख्या 203 में आकर रुका था। बताया कि शनिवार की रात उसके पहचान के दो से तीन लोग आए थें, जिसमें से उसका एक रिश्तेदार था, जो कि रिश्ते में उसका जीजा लगता था। जो मुगलसराय में फायर ब्रिगेड विभाग में तैनात बताया गया। रात में सभी में जमकर शराब का सेवन किया। इसके बाद उसके कमरे मिलने आए लोगों में से दो लोग वहीं सो गए। रविवार की सुबह होटल के पीछे के गली में अशोक सिंह का शव मुंह के बल पड़ा मिला।

सुबह टहलने निकले लोगों की निगाह जब गली में पड़े शव पड़ा पड़ी तो सभी के होश उड़ गए । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई और आवश्यक कारवाई में जुट गई। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने  बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अशोक सिंह शराब के नशे में बालकनी में आए होंगे और संतुलन बिगड़ने के कारण दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए होंगे , जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *