Chandauli : मनी लॉन्ड्रिंग में युवक गिरफ्तार, 27.5 लाख रुपए बरामद

उत्तर प्रदेश

चंदौली : डीडीयू जीआरपी ने सोमवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया जिसके चेकिंग के दौरान उसके उसके पिट्ठू बैग से 27.5 लाख रुपए नगद बरामद किया। जीआरपी ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी और अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गई।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

दरअसल त्योहारों को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने हावड़ा दिल्ली के व्यस्ततम स्टेशन में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर हक्का-बक्का रह गया। जीआरपी ने जब युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसके पास से 27.5 लाख रुपए नगद बरामद हुए। पूछे जाने पर युवक के पास नगदी से संबंधित किसी प्रकार के कागज नहीं प्राप्त हुए। इसके बाद जीआरपी उसे थाने ले आई। वहीं जीआरपी ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

वही इस मामले में सीओ रेलवे श्यामजीत ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग की जा रही थी। उसी क्रम में प्लेटफार्म संख्या -1 से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास 27.5 लख रुपए नगद बरामद हुए हैं। युवक की पहचान गौरव सेठ (28) निवासी गोपीगंज जिला भदोही के रूप में हुई। मामले में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा युवक से पूछताछ में उसने बताया कि की ये नगदी उसके मालिक की है जिसे वो हावड़ा लेकर जा रहा था। मामले में अग्रिम कार्यवाई जारी है। आगे भी ऐसे ही स्टेशन पर चेकिंग अभियान जारी रहेगी। जिससे तस्करों पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *