Chandauli : मतदाता जागरूकता साईकिल यात्रा सकुशल संपन्न

उत्तर प्रदेश

चन्दौली : पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में मतदान जागरूकता साईकिल यात्रा निकाला गया जिसका एसडीएम विराग पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो नगर भ्रमण करते हुए जीटी रोड, कैलाशपुरी, रवि नगर, आर्य समाज मंदिर, सब्जी मंडी, लाठ नम्बर 2, गल्ला मंडी, धर्मशाला होते हुए अथा स्थान पर पहुंचकर विराम किया। पूरे साईकिल यात्रा की निगरानी और सुरक्षा निरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर कवच कुण्डल की भाती किया।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

कार्यक्रम में नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू बच्चों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने हेतू बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।इस दौरान “पहले मतदान,फिर जलपान” के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह,सचिन सिंह,नागेन्द्र कुमार मिश्रा,जीआरपी डीडीयू,आनन्द कुमार श्रीवास्तव,आरपीएफ डीडीयू द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया। कार्यक्रम में नगर कई सम्मानित संस्थाएं जैसे स्टेशन अधीक्षक डीडीयू,रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी डीडीयू,सी.एच.आई,सी.यस.जी/डीडीयू,विभाग_वाणिज्य,राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर असेंबली (पिता), 7डेज फाउंडेशन,न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन, परिर्वतन योगेश नई दिल्ली,सच की दस्तक(पत्रिका) मीट कंप्यूटर सेन्टर सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुऐ

उक्त अवसर पर सोनू सिंह, नागेंद्र कुमार मिश्रा,आनन्द कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रभूषण मिश्रा, सतनाम सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, कोमल गुप्ता योगेश कुमार श्रीवास्तव, धन्जय सिंह,शरद चंद्र मिश्रा, अक्षय कुमार,अभिषेक कुमार,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सतनाम सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *