Chandauli : अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश

चंदौली : बढ़ती गर्मी के साथ ही आगलगी की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ अज्ञात कारणों से लगी आग ने नगदी समेत गृहस्थी का लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी प्रकार काबू किया। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
IMG-20250308-WA0004
previous arrow
next arrow
Shadow

बताया गया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 निवासिनी कुरूसून बेगम के एक कमरे में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसका धुआं ऊपर उठता देख लोगों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि घनी आबादी होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत से आग पर किसी प्रकार काबू पाया। तब तक घर मे रखी नगदी व कपड़ा, बर्तन, बिस्तर,चारपाई सहित लाखों रुपए घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया।

वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। अपने सामने घर गृहस्थी का सामान जलता देख वृद्धा कुरूसून बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गरीबी में किसी प्रकार जीवन यापन कर रही थी। जिससे इनके पास रहने के साथ ही खाने के भी लाले पड़ गए। इस दौरान काफी संख्या में वार्डवासियों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी थी । लेकिन कमरे में आग लगने के कारण कोई अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *