चंदौली : जिले के धानापुर थाना के लोकुआ गांव में शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह लोगों जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उनके अंदर आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके उन्होंने जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को ठीक कराने और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया।
ये है पूरा मामला
बताया गया कि धानापुर थाना क्षेत्र के लोकुआ गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार की रात शरारती तत्वों ने प्रतिमा के एक हाथ के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह जब गांव के लोगों की नजर पड़ी तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया। इसी बीच किसी ने फोनकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर धानापुर एसओ दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। भरोसा दिलाया कि प्रतिमा को ठीक करा दिया जाएगा। वहीं इसके लिए जिम्मेदार शरारती तत्व जल्द से जल्द पकड़ लिए जाएंगे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”