चंदौली : परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्रों को सकलडीहा रोड स्थित अटल सेतु पर बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों छात्र घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत नाजुक बताई गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार हथियानी गांव निवासी छात्र कुलदीप यादव (18), चुरमुली गांव निवासी सूरज साहनी (18) व विजयी साहनी (19) धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कालेज से परीक्षा देकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों छात्र चंदौली स्थित अटल सेतु पर पहुँचे तभी तेज़ रफ़्तार बोलेटो ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची सदर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप व विजयी साहनी की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेलोटो को कब्जे में कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”