वाराणसी : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा रायबरेली में दिए गए भाषण में कहा कि “मैंने वाराणसी में देखा कि युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हैं, नाच रहे हैं, अब इस पर वाराणसी पहुंचे दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “नशेड़ियों को नशेड़ी ही दिखते है. मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नशे से बाहर आएं”.
बताते चलें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी में अपनी वाराणसी (Varanasi) यात्रा का जिक्र किया था और कहा था कि – ‘मैं वाराणसी गया और मैंने देखा कि रात में बाजा बज रहा है. वहां पर शराब पीए सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य नाच रहा है। नशे में डांस कर रहा है। इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी नज़र होती है। सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। जिसको जो पसंद होता है, वो वही देखता है। हम तो काशी में महिला क्रिकेट का भविष्य देखते हैं। हम काशी में एथलीट का भविष्य देखते हैं। हम काशी को पूरे उत्तर भारत का हब बनाना चाहते हैं। हम यहां स्टेडियम देखते हैं। अब अगर राहुल गांधी को नशेड़ी देखते हैं तो “नशेड़ियों को नशेड़ी ही दिखते होंगे”. मनोज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नशे से बाहर आएं.
बता दें कि वाराणसी में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 में अपनी टीम भोजपुरी दबंग की जर्सी की लांचिंग के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी दबंग की टीम 10 वें सीजन में गई है. 10 वें सीजन की शरुआत 23 फरवरी से शारजाह स्टेडियम से हो रही है. हमारे टीम के खिलाड़ी और भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े, अक्षरा सिंह सभी आज काशी में हैं. हम ये बताना चाहते हैं कि हमें पूर्वांचल का प्यार और सपोर्ट चाहिए. इसको सब लोग देखेंगे और भोजपुरी दबंग को सपोर्ट करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की आय के एक हिस्से से हम बनारस में महिलाओं का बहुत बड़ा टूर्नामेंट कराने वाले हैं. जिस प्रकार आईपीएल है, उसी प्रकार महिलाओं का एक टूर्नामेंट होगा, जिसका मैच दिन में खेला जाएगा.
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”