Chandauli: Thieves made off with jewelry worth 20 lakh rupees from Sun City Colony.

Chandauli : सनसिटी कालोनी में चोरों ने 20 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

उत्तर प्रदेश

| The News Times | मुगलसराय। कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित सनसिटी कालोनी में बेखौफ चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने एक सरकारी डॉक्टर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए मकान मालिक और किरायेदार के लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। घटना की जानकारी सोमवार देर रात तब हुई जब किरायेदार वापस लौटा।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

एटा में तैनात हैं डॉक्टर, घर पर था ताला :

मकान मालिक मूल रूप से गया (बिहार) के रहने वाले एक सरकारी डॉक्टर हैं, जो वर्तमान में एटा में तैनात हैं और वहीं सपरिवार रहते हैं। मुगलसराय के चतुर्भुजपुर स्थित उनके मकान पर परिवार का आना-जाना लगा रहता है। इस मकान के भूतल (Ground Floor) पर अजय कुमार नामक रेलकर्मी अपने परिवार के साथ किराये पर रहते हैं।

खाली घर पाकर चोरों ने बोला धावा :

चोरी की यह घटना तब हुई जब मकान पूरी तरह सूना था। रेलकर्मी अजय कुमार अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदारी में गए थे। मकान के मुख्य द्वार पर ताला लटका था। जब अजय कुमार वापस लौटे, तो उनके होश उड़ गए। मकान के कमरों के ताले टूटे थे और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

20 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ :

मकान के अंदर की स्थिति भयावह थी। चोरों ने कमरों और अलमारियों के ताले तोड़कर गहनता से तलाशी ली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डॉक्टर के भाई ने बताया कि चोरों ने डॉक्टर के परिवार और किरायेदार के मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई :

किरायेदार की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए हैं। “पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *