Ticket Checking Campaign: Intensive ticket checking campaign started at Sasaram and Rafiganj stations.

टिकट चेकिंग अभियान : सासाराम और रफीगंज स्टेशन पर चला सघन टिकट जांच अभियान

उत्तर प्रदेश
  • किलेबंदी कर हुई चेकिंग में 825 यात्री पकड़े गए, 3.83 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

| The News Times | चन्दौली : पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को एक बड़ा अभियान चलाया। सासाराम और रफीगंज रेलवे स्टेशनों पर ‘किलेबंदी’ की रणनीति अपनाते हुए सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे को एक ही दिन में 3 लाख 83 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

महाबोधि एक्सप्रेस पर विशेष कार्रवाई :
इस अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। स्टेशन परिसर समेत प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश/निकास द्वार पर यात्रियों की सघन जांच की गई। चेकिंग के दौरान 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस में विशेष रूप से टिकटों की जांच की गई। इस दौरान भारी संख्या में बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री पकड़े गए।

बिना टिकट यात्री हुए दंडित :
पूरे अभियान में कुल ‘825 यात्री’ बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गए। इन सभी यात्रियों से नियमानुसार जुर्माने के रूप में ’03 लाख 83 हजार रुपये’ का राजस्व अर्जित किया गया। चेकिंग की सघनता के कारण टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जो इस बात का संकेत है कि यात्रियों में अब टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

रेल प्रशासन ने एक बार फिर सभी यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने का अनुरोध किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर, मोबाइल एप एवं एटीवीएम जैसी सरल सुविधाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *