| The News Times | चंदौली : बलुआ पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर बलुआ थाना पुलिस ने तीन युवकों को भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सैदपुर गंगा पुल के पास से देवत्यागी, अनुराग सिंह उर्फ पुल्लु और सितलेश उर्फ लालू नामक इन तीन अभियुक्तों को धर दबोचा गया। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो तमंचे, विभिन्न बोर के जिंदा व ब्लैंक कारतूस, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि ये असलहे उन्हें भुरानी नामक व्यक्ति ने दिए थे, जो कानपुर (दुर्गावती, बिहार) का रहने वाला है। साथ ही, इनके एक और साथी बुलबुल पुत्र मुन्ना निवासी कैथी के पास भी अवैध असलहा होने की जानकारी मिली है। अभियुक्तों ने बताया कि वे ये हथियार सिर्फ शौक के लिए रखते थे। बलुआ पुलिस अब भुरानी और फरार बुलबुल की तलाश में जुट गई है, ताकि इस पूरे अवैध हथियार नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है।
अवैध असलहों की खेप बरामद :
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं :
- 01 देशी पिस्टल
- 02 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम
- 02 तमंचा 12 बोर
- 02 ब्लैंक कारतूस 12 बोर
- 02 जिंदा कारतूस 12 बोर
- 03 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन
गिरफ्तारी करने वाली टीम :
थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में इस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा (चौकी प्रभारी मोहरगंज), उपनिरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर), उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, कांस्टेबल रोहित यादव, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार और कांस्टेबल शिशिर यादव शामिल थे।

यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। वर्ष 2011 से पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”



