Chandauli : किसानों की शिकायत पर पंप कैनाल पहुँचे विधायक..

उत्तर प्रदेश

| The News Times | चन्दौली : कुंडा पंप कैनाल से संबद्ध लगभग एक दर्जन गांव के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों की रोपाई ही नहीं बल्कि धान की नर्सरी सूख रही थी।इसकी शिकायत पर सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने पंप कैनाल पर धमक पड़े और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। चेताया कि हर हाल में शाम तक तीनों पंप चलाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का काम नहीं किया गया तो हम किसानों के साथ धरने पर भी बैठने का काम करेंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो पंप चल रहा है तीसरा पंप भी मरम्मत कर शाम तक चालू कर दिया जाएगा

IMG-20250222-WA0003
IMG-20250224-WA0008
previous arrow
next arrow
Shadow

धान का कटोरा कहे जाने वाले जनपद में भी किसान पानी के लिए तरस रहा है। धान की रोपाई शुरू होने से पहले ही जगह-जगह पंप कैनाल जवाब देने लगे हैं। इसी तरह कुंडा पंप कैनाल से कुंडा कला, कुंडा खुर्द, शकूराबाद, मवई, सहित एक दर्जन गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है। लेकिन एक पंप के सहारे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। जिससे कुलावा भी नहीं पकड रहा था।

किसानों की शिकायत पर मंगलवार को सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने पंप कैनाल पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित एसडीओ सौरभ मालवीय व जेई विनय कुमार की जमकर फटकार लगाई। चेताया कि शाम तक तीनों पंप चलाकर पूरी क्षमता से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचाया गया तो किसानों के साथ धरना पर बैठने का काम करेंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पंप की 22 क्यूसेक की क्षमता है। दो पंप चल रहा है ।तीसरा पंप मरम्मत कराकर चालू कर पूरी क्षमता से पानी चलाने का काम शाम तक कर दिया जाएगा। विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि जनता और किसान, मजदूर विपक्ष की ताकत है। इनके साथ हमेशा खड़ा रहने का काम समाजवादी पार्टी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *