वाराणसी : भोजपुरी जगत की प्रख्यात लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने बंगलुरु में की गई अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि आत्महत्या करने के पहले बनाया गया वीडियो को देखने के लिए कलेजा चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि …. न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।
बंगलुरू में 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों द्वारा अलग- अलग पोस्ट कर न्याय की मांग की जा रही है। वहीं दहेज के कानून को लेकर भी लोग सवाल उठा रही हैं। इसी बीत अतुल के लिए प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने भी आवाज उठाई है।
न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए!
गायिका मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया के अपने एक्स साइट पर खुदकुशी करने वाले अतुल सुभाष के वीडियो संदेश के साथ पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘रोम रोम हिलाने वाला वीडियो है यह! #अतुलसुभाष चला गया! क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र! अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए।’
पत्नी की प्रताड़ना से परेशान #AtulSubhash ने चुना मौत :
पत्नी व उसके परिवार की प्रताड़ना और दो वर्ष में कोर्ट के चक्कर लगाने के बावजूद न्याय न मिलने के कारण 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष ने मौत को चुना। आत्महत्या को अंतिम विकल्प मानते हुए अतुल ने दुनिया से जाने से पहले 23 पन्ने का सुसाइड नोट और वीडियो संदेश छोड़ा, जिसमें शादीशुदा जिंदगी के सामाजिक तानेबाने की खामियां, साथी के लालच और षड्यंत्र की दास्तां, कानूनी महकमे में भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने अपने पीछे छूटे माता-पिता व चार साल के बेटे की सलामती की दुआ भी की। सुसाइड नोट और वीडियो संदेश कुछ मित्रों व वैवाहिक मामलों से त्रस्त पुरुषों की मदद करने वाली एक एनजीओ से साझा करते हुए अतुल ने खुदकुशी कर ली।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”