चंदौली : अगर आप ट्रेन में बिना टिकट सफर करने के आदी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल रेलवे ने डीडीयू मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया है। चेकिंग के दौरान 1559 रेलयात्री बिना टिकट या अनुचित टिकट पाए गए। जिसे रेलवे ने 7 लाख 94 हजार रुपए जुर्माना वसूला। चेकिंग के दौरान बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा।
डीडीयू मंडल के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है। चिकन के दौरान 1559 रेल यात्री बिना टिकट या अनुचित टिकट पकड़े गए। जिन लोगों से 7 लाख 94 हजार रुपए जुर्माना के रूप में रेलवे द्वारा वसूला गया। रेलवे द्वारा टिकट जमीन अभियान को देखकर बिना टिकट सफर करने वाले रेल यात्रियों में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा। जो किसी प्रकार उनकी नजरों से बच निकलने की कोशिश में लगे रहे।
बताते चले कि रेलवे ने मेगा ड्राइव के तहत डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया l जिसमे मंडल के समस्त स्क्वाड – स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जाँच कर्मी, वाणीज्य निरीक्षक सहित सभी वाणीज्य अधिकारी उपस्थित रहे l मुख्यतः बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम – डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन, किउल- गया, गोमो – गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जाँच किया गया जिसमे प्रीमियम एवं मेल/एक्सप्रेस के साथ – साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गये व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गयी l
खबर लिखे जाने तक प्राप्त सूचना में डीडीयू मंडल द्वारा करीब 1559 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है। जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 7 लाख 94 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है । मेगा ड्राइव जारी है जो रात्रि दस बजे तक चलेगा l इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की वह ट्रेन हो या प्लेटफार्म बिना उचित टिकट प्रवेश न करें। अन्यथा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधि करवाई की जाएगी। और यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”