RJD के राम”गढ़” पर बीजेपी की जीत, BSP से हुआ रोचक मुकाबला

बिहार

Bihar By Election Results 2024 : RJD का गढ़ माना जाने वाली सीट “रामगढ़” विधानसभा सीट पर बीजेपी ने फिर से कब्जा जमा लिया है। बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को हरा दिया। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। बीजेपी और बसपा के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ। दोनों प्रत्याशी कई बार एक-दूसरे से आगे-पीछे चलते रहे, जिससे समर्थकों की धड़कनें बढ़ती रहीं। हालांकि आखिरी राउंड में बीजेपी ने 1362 वोटों की लीड ले ली। अब मत पत्रों के वोटों को काउंट करने के बाद फाइनल बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है।

IMG-20250224-WA0008
IMG-20251026-WA0003
previous arrow
next arrow
Shadow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *