चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित कालिमहाल में हुई लाखों की चोरी घटना से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे बेहद नाराज हैं। ऐसे में उन्होंने पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी अचानक ऐसी कार्यवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
बता दें मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में पप्पू नामक व्यक्ति के घर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने नगदी समेत लगभग 20 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को बुधवार की सुबह हुई थी। चोरी की घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने दहशत का माहौल था और लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे थे। घटना के बाद एसपी काफी नाराज हो गए। इसके बाद एसपी आदित्य लांघे ने थाना मुगलसराय, चन्दौली पर पैंथर ड्यूटी में रात्रि गश्त पर तैनात मुख्य आरक्षी अमित सिंह एवं आरक्षी आकाश सिंह की पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा विभागीय जांच भी बैठा दी है ।।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”