- संजय निषाद ने भाजपा को उपचुनाव में दिया पूर्ण समर्थन
- निषाद पार्टी कैडरों को दिया गया संदेश, हम साथ-साथ हैं
- भाजपा ने अपनी रणनीति से एनडीए के भीतर सबको साधा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज है। एक तरफ इंडिया गठबंधन अपने आपको एकजुट दिखाने में जुटा है। हालांकि, फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने नामांकन कर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने का संकेत दिया है। वहीं, एनडीए खुद को एकजुट दिखाकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। इसको लेकर शुक्रवार की सुबह लखनऊ में निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान संजय निषाद ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
भाजपा ने उपचुनाव को लेकर अलग रणनीति पर काम किया। 9 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को साधा। मीरापुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को देकर किसी भी प्रकार के विवाद को रोका। वहीं, निषाद पार्टी की जीती मझवां सीट को लेकर भी पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद को मना लिया गया। पार्टी के सीनियर नेता लगातार साथ में दिखे। शुक्रवार को भी संजय निषाद और ब्रजेश पाठक साथ दिखे।
संजय निषाद का ऐलान
लखनऊ में बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें डॉ. संजय निषाद के साथ बृजेश पाठक मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है। हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके साथ ही निषाद पार्टी अध्यक्ष ने चुनाव में जीत का भी ऐलान कर दिया।
डॉ. निषाद ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में हमारा पूर्ण समर्थन बीजेपी को है। हमारा गठबंधन जनता के हित में है। जनता के हित में हमने बड़ा फैसला लिया है। अब हमें सीट नहीं जीत चाहिए।
शुरू हुई पोस्टर वाली राजनीति
डॉ. संजय निषाद को लेकर भी पोस्टर वाली राजनीति शुरू हुई है। राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर निषाद पार्टी अध्यक्ष के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। इसमें डॉ. निषाद को सत्ताइस का खेवनहार करार दिया गया है। दरअसल, पिछले दिनों अखिलेश यादव को लेकर पोस्टर लगा था। इसमें उन्हें सत्ताइस का सत्ताधीश बताया गया था। संजय निषाद के पोस्टर को इसी के पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”