Chandauli : मेहंदी में ​तानिया बॉबी रही प्रथम, MIIT कम्प्यूटर एजुकेशन ने कराया प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश


चंदौली : पीडीडीयू नगर स्थित एमएमईटी कंप्यूटर एजुकेशन ने उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक एक्टिविटी में गुरूवार को परिसर में मेहंदी की प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें 40 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ​तानिया बॉबी प्रथम, आलिया ने द्वितीय और सलोनी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को 10 नवंबर को प्रमाण पत्र व ​शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पलक जायसवाल व आयशा तंजीम ने कहा कि मेहंदी से आप के अंदर की प्रतिभा निखर कर सामने आती है, और मन भी अच्छा रहता है। पढ़ाई के साथ हर प्रतिभा में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे तनाव कम होता है और नकारात्मक विचारों से बचा जा सकता है। खेल आपको तनाव और अवसाद से दूर रखता है।

संस्था के डायरेक्टर जुबैर अहमद में मुख्यअति​थि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर आईरा जुबेर,संगीता,काजल,सोनाली,सलोनी, सुनीता,फिजा,कंचन, तब्बू, प्रियांशी,आलिया,सानिया,शिवानी, तानिया,ज़ीनत,मोनी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *