- फरीदुद्दीन फरीद, कमालपुर (चंदौली)
चंदौली : धीन थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार की देर शाम अज्ञात 35 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ।रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची धीना पुलिस ने ग्रामीणों व सोशल मीडिया के सहारे शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया।लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मर्चरी भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के डेढ़गांवा गांव के समीप ट्रैक के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर धीना स्टेशन मास्टर पवन कुमार के मेमो पर बुधवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने मय हमराह मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से बाहर कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया।काफी प्रयास के बाद भी शव को शिनाख्त न हो पाने पर मर्चरी हाउस चन्दौली भेज दिया।धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि डेढ़गांवा के बहोरा चंडील हाल्ट स्टेशन के समीप 714/14के पास एक अज्ञात महिला लगभग 35 वर्ष के बीच का शव दोनों अप और डाउन ट्रैक के बीच पड़ा था।शव के तलाशी में उसके पास दो टिकट मिले एक 22 अक्टूबर का सुबह 6/45पर धीना से तारीघाट दूसरा 23 अक्टूबर का 9/45 पर दिलदार नगर जंक्शन से धीना का मिला है।ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उक्त महिला तारीघाट या धीना क्षेत्र की हो सकती है।किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मृत्यु हो गयी है।शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चेंरी हाउस चन्दौली भेज दिया गया है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”