Inshort :
- वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया करोड़ों रुपए कीमती सोना
- राजकोट से पटना सोना लेकर जा रहा था युवक
- चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों के युवक के पास से बरामद किया सोना
- करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपए कीमती है बरामद सोने का आभूषण
- जीआरपी टीम ने युवक को गिरफ्तार कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी सूचना
- सूचना पर पहुंची इनकम टैक्स के अधिकारी जांच में जुटे
- वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8/9 का मामला
Varanasi News : शारदीय नवरात्र व अन्य त्योहारों को देखते हुए जीआरपी ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जीआरपी वाराणसी ने एक युवक के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया। सोने की कीमत लगभग “4 करोड़ आठ लाख तीन हजार छह सौ 72” रुपये बताई जा रही है। जीआरपी द्वारा जब युवक से पूछताछ की गई तो उसका जवाब असंतोषजनक पाया। ऐसे में जीआरपी ने उसे हिरासत में लेकर उसे थाने ले आई। इस बाबत जीआरपी ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी। वहीं सूचना पाकर इनकम टैक्स की टीम जीआरपी वाराणसी पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
शारदीय नवरात्र में लगने वाले मेले व अन्य त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने सोमवार को एक युवक के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया। सोने की कीमत लगभग 4 करोड़ आठ लाख तीन हजार छह सौ 72 रुपये बताई जा रही है। जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की। असंतुष्ट जवाब मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में युवक ने बैग में सोने के आभूषण होने की बात कबूल की। सूचना पाकर इनकम टैक्स की टीम भी पहुंच गई। युवक ने बताया कि वह राजकोट से सोने के आभूषण बनवाकर पटना लेकर पटना जा रहा था। उसके पास मिले कागजात की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है। युवक के पास एक जीपीएस भी मिला है।
जीआरपी सीओ वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा व आगामी त्योहारों के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। जिसके पास से भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किए गए। जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ आठ लाख तीन हजार छह सौ 72 रुपए आंकी गई।इतनी भारी मात्रा में सोना लेकर ट्रेन या अन्य साधन से सफर करना सुरक्षित नहीं है। युवक के पास सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम भी नहीं थे। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”