चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित “Hotel Station View” में ठहरे यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से गिरकर मौत हो गई। रविवार की सुबह घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और अग्रिम की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह होटल भाजपा के बड़े नेता का है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला रोड की एक गली में “Hotel Station View” स्थित है। होटल के मैनेजर के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के सोहवलिया निवासी 45 वर्षीय अशोक सिंह 04 अक्टूबर की शाम होटल के कमरा संख्या 203 में आकर रुका था। बताया कि शनिवार की रात उसके पहचान के दो से तीन लोग आए थें, जिसमें से उसका एक रिश्तेदार था, जो कि रिश्ते में उसका जीजा लगता था। जो मुगलसराय में फायर ब्रिगेड विभाग में तैनात बताया गया। रात में सभी में जमकर शराब का सेवन किया। इसके बाद उसके कमरे मिलने आए लोगों में से दो लोग वहीं सो गए। रविवार की सुबह होटल के पीछे के गली में अशोक सिंह का शव मुंह के बल पड़ा मिला।
सुबह टहलने निकले लोगों की निगाह जब गली में पड़े शव पड़ा पड़ी तो सभी के होश उड़ गए । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई और आवश्यक कारवाई में जुट गई। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अशोक सिंह शराब के नशे में बालकनी में आए होंगे और संतुलन बिगड़ने के कारण दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए होंगे , जिससे उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है ।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”