चंदौली : हौसला बुलंद चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमघोपुर गांव में बंद पड़े घर को निशाना बनाया है। उन्होंने इत्मीनान से घर को खंगाल। इस दौरान चोरों ने घर मे रखे चार लाख रुपए और जेवरात पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। वहीं सूचना के बाद सोमवार को घर पहुंचे भवन स्वामी ने बिखरा हुआ सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना ने बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर के रहने वाले रामचंद्र चौहान जपला में रेलवे में नौकरी करते है। वही उन्हें बेटा बहु भी बाहर रहते है। ऐसे में अमोघापुर स्थित मकान बंद रहता है। रविवार की देर शाम रामचंद्र के घर का दरवाजा खुला हुआ था। पास की रहने वाली एक महिला ने गेट खुला देखा तो उन्हें लगा कि रामचंद्र के परिवार वाले घर पर आ गए है। इसके चलते वे उनसे मिलने चली गई। घर के अंदर जाकर टूटी हुई आलमारी और बिखरा हुआ समान देख उनके होश उड़ गए। बाद में उन्होंने इसकी रामचंद्र चौहान को फोन से दी। सूचना मिलते ही रामचद्र सोमवार के सुबह परिवार से साथ घर पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर के कमरों में रखी आलमारी टूटी हुई है और उसमे रखे जेवरात और अन्य समान गायब है। उन्होंने बताया कि घर में रखे लगभग चार लाख रुपए के जेवरात गायब है। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है। टीम को जांच में लगाया गया है।
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है। चोरी की घटना पुलिस के दावों की पोल खोल रही है। इसके अलावा पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”