चंदौली : जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता चिरई ने सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव से मिलकर पत्रक सौंपा।कहा कि सड़क, बिजली ,पानी के अलावा तमाम समस्याएं बनी हुई है। लेकिन इसका निदान शासन स्तर पर नहीं किया जा रहा है।
समाजवादी अंबेडकर वाहिनी की जिला अध्यक्ष रीता चिरई ने रविवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव से मिलकर पत्रक के माध्यम से बताया कि जनपद की तमाम सड़के अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। शिकायत के बाद भी मरम्मत करने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। बरसात के दिनों में बाढ़ के कारण तमाम गांव और शहरों में लोगों के घरों में पानी घुस रहा है पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। नाला, नाली की साफ सफाई नहीं होने से पानी निकासी के लिए नहीं हो पा रही है।
गांव से लेकर शहरों तक गंदगी का अंबार बना हुआ है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बिजली की समस्या ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनी हुई है। घंटो घंटो तक बिजली गायब हो जा रही है। पत्रों को आवास तक नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा तमाम समस्याएं जनपद में बनी हुई है। भाजपा शासन काल में महंगाई ,बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। जिसे विधानसभा में उठाने की जरूरत है। इस मौके पर केदार यादव,अनिल यादव,कपिल मास्टर, गुड्डू, औसाफ अहमद, प्रदीप गोड़ सहित तमाम लोग शामिल रहे।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”