चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के समीप आलूमिल लंका मार्ग पर बुधवार को भस्सी लदा ट्रेलर पलटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के लंका रोड पर काशीपुर गांव के समीप ट्रेलर पर लदा भस्सी चालक हाइड्रोलिक से गिरा रहा था। इसी दौरान अचानक टेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें पास में खड़ी दो मोटरसाइकिल दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस बाबत पास में खड़े लोगों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान अफरा- तफरी का माहौल बन गया। लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ।
इस दौरान आलू मिल लंका रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने फोटो खींच कर अपनी कर्त्तव्यों की इतिश्री कर ली। सड़क जाम होने से सर्वाधिक परेशानी पूजा करने मंदिर जाने वाली व्रती महिलाओं को उठानी पड़ी।
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”