लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की सराहना कहते हुए उन्हें विश्व का सबसे प्रसिद्ध नेता बताया। उन्होंने अमेरिका के तीन दिवसीय यात्रा को सफल बताते हुए कहा…
“विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका की तीन दिवसीय सफल यात्रा के बाद आज भारत लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा न केवल विदेश नीति के दृष्टिकोण से बेहद सफल रही है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर ‘ब्रांड भारत’ को और विश्वसनीय बनाने वाला भी सिद्ध हुआ है। क्वाड लीडर्स समिट में आयोजित ‘कैंसर मूनशॉट’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर की सहायता और 40 मिलियन वैक्सीन खुराक देने की प्रतिबद्धता जताई है।
MSME सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा :
अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष समझौता हुआ है। यह समझौता आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जिसके पास देश का सबसे बड़ा MSME सेक्टर हो उसे इस समझौते से बड़ा बूस्ट मिलेगा।
विपक्ष देश विरोधी ताकतों के हाथों की कठपुतली :
एक तरफ प्रधानमंत्री भारत को वैश्विक ताकत के रूप में पुनः स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्ष की नकारात्मक राजनीति, अब केवल विरोध के लिए राजनीति नहीं रह गई है बल्कि विपक्ष देश विरोधी ताकतों की कठपुतली बनकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है, जो विपक्ष के नेता के बयान से स्पष्ट हो जाता है।
पिछले एक दशक में विश्व पटल पर उभरे वैश्विक नेता भारत के निर्माता भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। हम एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की ‘ब्रांड भारत’ को विश्वसनीय पहचान दिलाने की उनकी पहल का अभिनंदन करते हैं।”
यह वेबसाइट (The News Times) “Umesh Kumar” द्वारा स्थापित की गई है, एक प्रमुख समाचार रिपोर्टर, अपने दृढ़ संवादों और राजनीतिक विवेचनाओं के लिए पहचाना जाता हूँ। पिछले 13 वर्षों की पत्रकारिता करियर में हमने अनेक महत्वपूर्ण समाचार संस्थानों (प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया) में कवरेज किया है, जो समाज के अहम मुद्दों पर रोशनी डालती हैं। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में रुचि रखता हूँ। डिजिटल पत्रकारिता की सर विधा को सीखने की लगन है। आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूँ, इसके लिए आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ।”