CM के कुत्ते वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, “अब कोई अपशब्दों का विश्व रिकार्ड बनाने में लगा है”

उत्तर प्रदेश राजनीति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को अयोध्या में 1004 करोड रुपए की सौगात दी। सीएम नेम मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस दौरान मंच से संबोधन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हो रही है, तो इसके सरगना को तकलीफ हो रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि “जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वह भी कभी ठीक नहीं हो सकते हैं”। वही इस बयान के आते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिना नाम लिए ही मुख्यमंत्री पर पलटवार किया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा ….. “अब कोई आप शब्दों का विश्व रिकार्ड बनाने में लगा है इंसान की ‘सोच’ ही शब्द बनकर निकलती है सबको सन्मति दें”। वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने भी इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बयान पर पलटवार किया था। ” मुख्यमंत्री योगी जी अयोध्या में आज भी जहां दीप जलते हैं उसे सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी ने बनवाया था जलन तो आपके कलेजे में मोदी जी और अमित शाह की वजह से हो रही है जो आपको कुर्सी से हटाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की भाषा इतनी ऊंची नहीं हो सकती इससे आपके संस्कार और अशिक्षित होने का प्रमाण है”।

अखिलेश यादव का X पर पोस्ट :

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अयोध्या को 1004 करोड रुपए की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। सभा को संबोधित करने के दौरान सीएम ने सपा पर तीखेवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है। वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यह भी कहा कि अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है। बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1700 करोड रुपए का मुआवजा लोगों को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *